कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई. यह खराबी एफएए के नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम में गड़बड़ी के बाद आई. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, इस खराबी के कारण अमेरिका में 4000 से ज्यादा उड़ानों को देरी हुई, जबकि कई लेट हुईं. हालांकि बाद में उड़ानों की आवाजाही पर रोक को हटा लिया गया.
एफएए ने एक एडवाइजरी में कहा कि उसका नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम फेल हो गया है। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने हवाई से वाशिंगटन तक पूरे अमेरिका में फ्लाइट्स में देरी की सूचना दी। लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि एफएए इस परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें।