देश में तेजी से ऑनलाइन लेनदेन बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड के इस्तेमाल और कम मूल्य के यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से यूजर्स और सेवा प्रदाताओं को इंसेंटिव, पर्क्स के रूप में फायदा मिलेगा.केंद्रीय कैबिनेट ने करीब 2600 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन या इंसेंटिव्स का एलान किया है. इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूपे डेबिट कार्ड और BHIM UPI के उपयोग पर लोगों को इंसेटिव्स मिलेंगे. ये इंसेटिव्स P2M (पर्सन टू मर्चेंट) बेसिस पर दिए जाएंगे.