अनुष्का ने इंस्टा पर वामिका की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. तस्वीर में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है. वामिका अपनी मां को Kiss करती नजर आ रही है. वामिका और अनुष्का की ये खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है.अनुष्का की फोटो वायरलइस प्यार भरी तस्वीर को शेयर करने के बाद से अनुष्का शर्मा को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. तृप्ति डिमरी, नीति मोहन, गौहर खान समेत सेलेब्स ने वामिका को 2 साल की पूरे होने पर ढेर सारा प्यार दिया है. वामिका संग ये अनसीन फोटो शेयर कर अनुष्का ने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. ये तस्वीर बताती है मां-बेटी के बीच का इनका रिश्ता कितना खूबसूरत है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी. कपल ने 2021 में बेटी का वेलकम किया था.