पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आने वाली 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे. ये क्रूज जल परिवहन की सबसे बड़ी यात्रा करने वाला क्रूज बनेगा. क्रूज तो आपने बहुत से देखे होंगे लेकिन गंगा विलास खास है. इस क्रूज को लाल, पीले, नीले और हरे रंगों से सजाया गया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व के सबसे लम्बे नदी क्रूज गंगा विलास भारत की सांस्कृतिक जडों से जुडने और भारत के विविध पहलुओं को तलाशने का अनूठा अवसर है। केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। श्री मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रवाना करेंगे। इस तीन मंजिला लग्जरी क्रूज में 80 से अधिक यात्री वाराणसी से असम में डिब्रूगढ़ तक की यात्रा करेंगे।