राजस्थान में फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक करने का मामला सामने आया है। यहां फसल बर्बाद होने पर कई किसानों को 2 पैसे और 5 पैसे मुआवजा के रूप में दिया गया है। इस तरह के ज्यादातर मामले बाड़मेर जिले में सामने आया है। इस मामले को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है।सरकार ने सन् 2021 में पूरे बाड़मेर जिले में भीषण अकाल घोषित किया था. बाड़मेर के निंबलकोट गांव के किसान खुमाराम का कहना है कि उसके पास 65 बीघा जमीन है. 2021 में यहां एक बार ही बारिश हुई. बाद में बारिश नहीं होने से फसलें बर्बाद हो गई. हमें लगा था कि मौसम रूठा है लेकिन राज नहीं रूठेगा. फसल बीमा मिल जाएगा. लेकिन खाते में सिर्फ 9.62 रुपए आए. बकौल खुमाराम जो कर्जा लिया था वो कैसे चुकाएं और बच्चों को क्या खिलाएं.