BJP सांसद वरुण गांधी का पार्टी में 19 साल से चला आ रहा राजनीतिक कद अब हर दिन कम होते जा रहा है. हम आपको घटते कद के बारे में बता रहे हैं.सूत्रों की मानें तो वरुण गांधी की अपनी चचेरी बहन प्रियंका गांधी से बातचीत होती रही है। दोनों भाई-बहन में यूं तो परिवार को लेकर ही बातचीत होती है, लेकिन अब माना जा रहा है कि यह बातचीत राजनीति को लेकर भी हो रही है। यदि वरुण गांधी बीजेपी से अपना नाता तोड़ते हैं तो उनके पास कई दलों के रास्ते खुले हैं। सपा, आरएलडी, बसपा जैसे दल वरुण को पार्टी में लेने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन वरुण इन क्षेत्रीय दलों के बजाए कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल में जाना चाहेंगे।