कानपुर की नवीन मार्केट में एक दुकान में अनोखा सफेद उल्लू देखा गया. लोगों को जब पता चला कि यहां सफेद उल्लू मिला है तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस बड़े शरीर वाले उल्लू को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी लल्लू सिंह ने बताया कि दोपहर दो बजे नवीन मार्केट के व्यापारी फोन कर जानकारी दी थी।