पिछले दिनों गौतम अडानी 119 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए थे. जबकि इस बार उनकी संपत्ति में करीब 1 बिलियन डॉलर का नुकसान रहा. जिसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर की रैंकिग भी खो दी. वर्तमान में फोर्ब्स के रियल टाइम बिलनेयर्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स 182 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं.जबकि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क फिलहाल अपनी दूसरे नंबर की रैंकिग बचाने में कामियाब रहे हैं. एलन मस्क 132 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ अभी भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. जबकि पिछले दिनों उनकी संपत्ति 128 बिलियन डॉलर अपडेट हुई थी. वहीं गौतम अडानी की जगह अब एमेजॉन फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जेफ बेजोफ की संपत्ति 5.23 बिलियन डॉलर बढ़ने के बाद वे 118 बिलियन डॉलर के साथ नई रैंकिग पर हैं.