अमेरिका की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन की कैंसर की सफल सर्जरी हो गई है. डॉक्टरों ने जिल बाइडेन के शरीर में पनप रहे कैंसर को सर्जरी करके पहले ही सफलतापूर्वक निकाल दिया है.
जिल बिडेन की वाशिंगटन स्थित वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में सर्जरी की गई है। तबियत खराब होने पर उन्हें राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अभी जिल के चेहरे पर सूजन है, जो समय के साथ ठीक हो जाएगी। शुक्रवार को छुट्टी मिलने के बाद वो ह्वाइट हाउस लौट आएंगी।
जिल बिडेन अपनी दाहिनी आंख के ऊपर त्वचा के टिश्यू को हटाने के लिए अस्पताल गई थीं। व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक बयान में कहा कि जो छोटा घाव है वो बेसल सेल कार्सिनोमा था।