केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रैंडम सैंपलिंग के दौरान 200 से अधिक हवाई यात्रियों को कोराना पाजिटिव पाया गया.मंत्री ने बुधवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर द्वारा लिखित ‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म’ नामक पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने कहा, ‘200 नमूनों की जीनोम-सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कई यात्रियों में BF.7 संस्करण मौजूद था. हमारे टीके इस उप-प्रकार के खिलाफ प्रभावी हैं.’