नई दिल्ली.आईजीआई एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पुणे जा रहे स्पाइस जेट के विमान में बम होने की सूचना मिली है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना के बाद से सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. वहीं, एयरपोर्ट से विमान ने 6:30 बजे उड़ान भरनी थी. तभी विमान में बम होने की सूचना मिली, इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ऐसे में बम की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस और CISF अलर्ट हो गई है. साथ ही फ्लाइट को चेक किया जा रहा है.