जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार जैसा मामला झारखंड के रामगढ़ में भी सामने आया है. यहां वेस्ट बोकारो में बुधवार रात करीब 2.30 बजे जोर का धमाका हुआ.
वेस्ट बोकारो में बुधवार रात करीब 2.30 बजे जोर का धमाका हुआ. जमीन फट गई और तीन चार घरों की जमीन और दीवार में दरार आ गई. यह दरार इतनी चौड़ी थी कि एक आदमी इसमें समा जाए. यह मामला कोल खनन एरिया से करीब एक किमी दूर है.