भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए थे लेकिन 24 घंटे में ही उन्होंने बाजी पलट दी। शुक्रवार को वह एक बार फिर तीसरे नंबर पर आ गए।
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है. गुरुवार को अडानी की नेटवर्थ में 69.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इससे वह 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।