मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। कुछ विद्वानों का मत है कि 2023 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगी तो वहीं कुछ का कहना है कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी.पंचांग के अनुसार, साल 2023 में सूर्य शनिवार 14 जनवरी रात्रि 08:21 पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व रविवार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इसी दिन सूर्य मकर राशि में गोचर करते हैं साथ ही मान्यता है कि संक्रांति के दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर प्रस्थान करते हैं। इस दिन दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। जिन लोगों की सेहत खराब रहती है, धन की परेशानी रहती है या अन्य किन्हीं कारणों से परेशान रहते हैं वो लोग इस दिन कुछ उपाय करके अपने सारे दुख दूर कर सकते हैं।मकर संक्रान्ति पर आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ आप लोगों को ज़रुर करना चाहिए। दिन में 2,3 बार पाठ कर सकते हैं तो ज़रुर करें इससे आपको लाभ मिलेगा।मकर संक्रान्ति की सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोके और गायत्री मंत्र बोले, फिर संकल्प करें कि “हम ये चाहते हैं प्रभु !…ऐसा हो” फिर श्वास छोड़े .. ऐसा 3 बार ज़रुर करें फिर अपने गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें। ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है।मकर संक्रांति पर दान-दक्षिणा का विशेष महत्व है. इस दिन जिन लोागें की कुंडली में शनि और सूर्य अशुभ हैं. वे इस दिन काले तिल का दान कर सकते हैं. काले तिल का दान करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है.