दिल्ली के कई इलाकों में 16 से 18 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान आया नगर और रिज का न्यूनतम तापमान महज 3 डिग्री रह सकता है। वहीं लाइव वेदर इंडिया के अनुसार इस दौरान राजधानी में रेकॉर्ड स्तर की ठंड पड़ सकती है। न्यूनतम तापमान 5 से माइनस 1 डिग्री तक रह सकते हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास हो सकता है. अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. 16 जनवरी को औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस और 18 जनवरी को न्यूनतम 4 और अधिकतम 18 डिग्री रहने का अनुमान है.