रूस ने यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर नीप्रो में तबाही मची है. इस हमले में एक अपार्टमेंट के एक हिस्से को नष्ट कर दिया गया, जिसमें तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई और 64 घायल हो गए हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि रूस के मिसाइल हमले के कारण के कारण ज्यादातर यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की स्थिति है.वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की 24 फरवरी को उनके देश पर रूस के आक्रमण के एक साल पूरे होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र का दौरा कर 193 सदस्यीय महासभा को संबोधित करना चाहते हैं. यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन ज़ापारोवा ने यह जानकारी दी. हालांकि, ज़ापारोवा ने कहा है कि ज़ेलेंस्की की संयुक्त राष्ट्र की यात्रा यूक्रेन में सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी.