सरकार बजट 2023 में इनकम टैक्‍स की सीमा बढ़ाएगी

नई दिल्ली.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट 2023 पेश करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार बजट 2023 में इनकम टैक्‍स की सीमा बढ़ाएगी। मिडिल क्‍लास के टैक्‍सपेयर्स के अलावा वह अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी। इस बात को वित्‍त मंत्री के ताजा बयान से और बल मिला है। सीतारमण ने कहा है कि वह मिडिल क्‍लास के दबावों को समझती हैं। यह भी याद दिलाया कि मौजूदा सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया टैक्‍स नहीं लगाया है। वित्‍त मंत्री ने भरोसा दिया है कि सरकार मिडिल क्‍लास के लिए और ज्‍यादा कर सकती है। कारण है कि इसका आकार काफी बड़ा हो गया है। बजट से पहले सीतारमण की जुबान पर ‘मिडिल क्‍लास’ का नाम आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्‍हें यकीन होने लगा है कि सीतारमण बजट में उनकी मुराद पूरी करेंगी।

Exit mobile version