जोशीमठ के आपदाग्रस्त क्षेत्र में भूधंसाव के कारणों की तह तक जाने में जुटी हैं आधा दर्जन एजेंसियां। भूधंसाव की दृष्टि से पहली बार क्षेत्र में जियो टेक्निकल जियो फिजिकल व हाईड्रोलाजिकल जांच की जा रही है।जोशीमठ का भविष्य अब आधा दर्जन एजेंसियों की जांच रिपोर्ट पर टिका है। जोशीमठ में भूधंसाव की दृष्टि से पहली बार जियो टेक्निकल, जियो फिजिकल व हाईड्रोलाजिकल समेत अन्य जांच कार्यों में ये एजेंसियां जुटी हुई हैं। इनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और फिर इसके आधार पर जोशीमठ को बचाने अथवा पुनर्निर्माण के संबंध में कदम बढ़ाए जाएंगे।