महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले साउथ अफ्रीका में हो रहे हैं। कई युवा खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कमाल कर रही हैं। लेकिन एक अनजान खिलाड़ी ने लसिथ मलिंगा जैसे चमत्कार कर दिया है। रवांडा की तेज गेंदबाज हेनरीट इशिम्वे ने टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में चार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस मुकाबले में रवांडा की टक्कर जिम्बाब्वे से थी। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से रवांडा ने मुकाबले को 39 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में चार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस मुकाबले में रवांडा की टक्कर जिम्बाब्वे से थी। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से रवांडा ने मुकाबले को 39 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
हेनरीट इशिम्वे जिम्बाब्वे की पारी का 19वां ओवर लेकर आईं। उन्होंने पहली ही गेंद पर कुदजाई चिगोरा को बोल्ड कर दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाईं। अगली गेंद पर ओलिंडा चार भी बिना रन बनाए एलबीडब्ल्यू हो गईं। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं चिपो मोयो को भी हेनरीट इशिम्वे ने बोल्ड किया। ओवर की चौथी गेंद पर आस्था नदलालंबी को आउट कर हेनरीट ने जिम्बाब्वे की पारी 80 रनों पर समेट दी।