भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी नहीं करें. मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा नेताओं को मुलाकात करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग ये ना सोचें की वो स्थायी हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अति उत्साह के चलते इन राज्यों में हम चुनाव हार गये. पार्टी के लोगों को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक दशाओं को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है.