बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) भारत के खिलाफ ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ छेड़ रहा है.रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने मास्को में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “मैं इस फैक्ट पर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि यह (पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री) इसका एक और सबूत है कि बीबीसी विभिन्न मोर्चों पर एक ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ (‘information war’) छेड़ रहा है- न केवल रूस के खिलाफ, बल्कि स्वतंत्र नीति का पालन करने वाले सत्ता के अन्य वैश्विक केंद्रों के खिलाफ भी.”ज़खारोवा ने कहा, “कुछ वर्षों के बाद, ऐसा भी होगा कि दूसरों के खिलाफ कुछ समूहों के हितों का साधन होने के नाते बीबीसी ब्रिटिश प्रतिष्ठान के भीतर भी लड़ता दिखाई देगा, हमें इसकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इससे निपटने की (ट्रीट करने की) जरूरत है.”