हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आई भारी गिरावट पर अडानी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिक्र किया। Mint बिजनेस डेली की ओर से पूछा गया था कि शेयर बाजार हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विश्वास करता दिखा है, क्या इस तथ्य से आपको निराशा हुई? इस सवाल के जवाब में ग्रुप के CFO ने कहा- मैं इतिहास का छात्र रहा हूं और पंजाब से आता हूं। यह माहौल मुझे हैरान नहीं करता है। जलियांवाला बाग में केवल एक अंग्रेज ने आदेश दिया और भारतीयों ने ही दूसरे भारतीयों पर गोली चला दी। यह मेरे राज्य में हुआ था, और हम उस दिन को याद करते हैं। यही वजह है कि मुझे इस माहौल पर हैरानी नहीं हुई है।
बता दें कि रविवार देर शाम अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर 413 पेज के जवाब दिया। अडानी समूह ने इस रिपोर्ट को ‘इंडिया पर कैलकुलेटेड अटैक’ बताया है। अडानी ग्रुप ने अपने जवाब में कहा, ‘यह केवल किसी खास कंपनी पर अनुचित हमला नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता, उनकी गुणवत्ता, ग्रोथ स्टोरी और भारत की महत्वाकांक्षा पर सुनियोजित हमला है।’ इसपर एक बार फिर Hindenburg ने बयान जारी कर कहा, ‘धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से नहीं ढक सकते हैं।’ हिंडनबर्ग ने अपने जवाब में कहा है, “अडानी ग्रुप ने अपने चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से हुए इजाफे को भारत की सफलता से जोड़ने का प्रयास किया है, जिससे हम सहमत नहीं है।