हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद लगातार शेयर बाजार में गिरावट का सामना कर रहे अडानी समूह ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने का ऐलान किया है। समूह ने निवेशकों का पैसा लौटाने की बात कही है।
अडानी समूह ने बुधवार देर रात एक बड़ा ऐलान किया। गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी का 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO)एक दिन पहले ही ओवर सब्सक्राइब्ड होकर बंद हुआ था।
अडानी समूह ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया गया है. निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है और वह निवेशकों के पैसे वापस लौटाएगी।
एफपीओ वापस लेने की घोषणा के बाद अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में बाजार की अस्थिरता और अभूतपूर्व परिस्थितियों के चलते कंपनी ने अपने निवेशकों का हित सुरक्षित रखने के लिए एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी इस पूरी हो चुकी प्रक्रिया को खत्म करेगी।