एलआईसी का इक्विटी और डेट मिलाकर अडानी समूह की कंपनियों में कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपये है जो उसके कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 1 फीसदी से भी कम है.31 दिसंबर, 2022 के अनुसार, इक्विटी और ऋण के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम की अडानी समूह की कंपनियों के कुल शेयर पूंजी 35,917.31 करोड़ रुपए है। अडानी समूह की सभी कंपनियों में पिछले कई वर्षों में खरीदी गई इक्विटी का कुल क्रय मूल्य 30,127 करोड़ रुपए है और 27 जनवरी, 2023 को बाजार बंद होने तक बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपए था। अडानी समूह में निवेश की गई कुल राशि वर्तमान तारीख के अनुसार 36,474.78 करोड़ रुपए है। हालांकि ये निवेश एक समय सीमा में किए गए हैं।
इसके अलावा यह सराहनीय है कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा धारित सभी अडानी ऋण प्रतिभूतियों की क्रेडिट रेटिंग AA और उससे ऊपर है, जो कि सभी जीवन बीमा कंपनियों पर लागू IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) निवेश नियमों के अनुपालन अनुसार है।भारतीय जीवन बीमा निगम एक 66 साल पुराना प्रतिष्ठित और स्थायी संस्थान है और लागू दिशा-निर्देशों और विनिमयों के अनुरूप सख्त निवेश ढांचे का पालन किया जा रहा है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हालांकि संपत्ति का बाजार मूल्य किसी भी दिशा में बदल सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम लंबी अवधि के दृष्टिकोण से विस्तृत उचित अध्ययन के आधार पर निवेश करता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम निरंतर आवृत्ति पर अपनी वित्तीय मजबूती सुनिश्चित करने के लिए अपनी देनदारियों के मूल्यांकन और सॉल्वेंसी मार्जिन के निर्धारण के लिए एक मजबूत प्रक्रिया का पालन करता है। सितंबर, 2022 तक भारतीय जीवन बीमा निगम का उपलब्ध सॉल्वेंसी मार्जिन 160% के लक्षित सॉल्वेंसी स्तर से काफी ऊपर था। भारतीय जीवन बीमा निगम और इसका प्रबंधन सभी हितधारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध और सचेत है और हर समय अपने हितों की रक्षा के लिए उपयुक्त सिद्धांतों और प्रक्रियाओं का पालन रखना जारी रखेगा।