सीबीआई की टीम ने 100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी को हुगली जिले के आरामबाग के खानकुल स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रबीर ने चिटफंड खोलकर किसानों का पैसा लूटा है।प्रबीर के खिलाफ मोहम्मद अजीज नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके खिलाफ विश्वासघात और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। उस आधार पर तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को प्रबीर को आरामबाग कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को 14 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी भारत कृषि समृद्ध प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के प्रबंध निदेशक थे। यह संस्था किसानों को पैसे लेन देन का काम करती थी।