दिल्ली और लखनऊ के बीच रेलगाड़ी से सफर करने वालों को इंडियन रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है।बहुत जल्द इस रूट पर 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा सकती हैं।रेलवे बोर्ड ने जल्द ही लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दो वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी।*लखनऊ से कानपुर होते हुए जाएगी दिल्ली*अभी जो दिल्ली-वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलती है, वह कानपुर सेंट्रल होकर जाती है।नई शुरू होने वाली ट्रेन भी लखनऊ से कानपुर और फिर दिल्ली पहुंचेगी।अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेन शताब्दी का विकल्प बनेगी।