सोमवार को एक बयान जारी कर अडानी ने कहा है कि वह अपनी लिस्टेड कंपनियों के 1114 मिलियन यूएस डॉलर के शेयर सितंबर 2024 से पहले रिलीज करेगी।कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि अडाणी समूह के प्रवर्तक गिरवी रखे शेयरों को निकालने के लिए 111.4 करोड़ डॉलर का समय से पहले भुगतान करेंगे. हालांकि, इसकी परिपक्वता सितंबर, 2024 है .समूह की ओर से की गई घोषणा के अनुसार अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 168.27 मिलियन के शेयर जारी किए जाएंगे जो कि कंपनी में प्रमोटर्स की कुल होल्डिंग का 12 प्रतिशत है।