दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.