भारत में रिंग मेट्रो लाइन पर परिचालन अब 2024 में पूरा होगा. यह पहली रिंग मेट्रो के साथ-साथ देश का पहला सबसे लंबा 71.15 किलोमीटर का सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर भी होगा. दिल्ली मेट्रो के अनुसार मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच आठ स्टेशन तैयार किए जाएंगे। नए कॉरिडोर पर सेवाएं शुरू होने से खजूरी खास, सुरघाट, भजनपुरा, यमुना विहार, सोनिया विहार, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव और बुराड़ी स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, रिंग कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएनए, लाजपत नगर और साउथ एक्सटेंशन सहित दिल्ली के कई बड़े मार्केट मेट्रो से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा रिंग रोड के दोनों तरफ रहने वालों लोगों को मिलेगा।