आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर अब देवघर के मधुपुर और जसीडीह के बीच स्थित मथुरापुर स्टेशन पहुंच कर रेल चक्का जाम कर दिया।वहीं, ट्रेन रोकने की सूचना मिलते ही मधुपुर आरपीएफ और रेल पुलिस के अधिकारी और जवान स्थल पर पहुंचे। जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा- बुझाकर ट्रेन खुलवाया। इस दौरान मथुरापुर में मेमो ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही। वही, मथुरापुर में ट्रैक जाम रहने के कारण डाउन नई दिल्ली- कोलकाता टाउन राजधानी एक्सप्रेस की 30 मिनट तक जसीडीह में रुकी रही।