भजन गायक अनूप जलोटा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि भारत को अब हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, इसका कारण ये है कि अब हिंदू जागने के साथ ही जुड़ रहा है, एक हो रहा है, ऐसे में काफी जल्द देश हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि देश में कौन यहां ज्यादा है, इस आधार पर हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए।ग्वालियर पहुंचे अनूप जलोटा ने कहा कि तानसेन की नगरी ग्वालियर आकर उन्हें काफी अच्छा लगा, ऐसे में उनका मन करता है, यहां रियाज करूं… उन्होंने यह भी कहा कि आज तुलसीदास की मूर्ति पर नमन करना भी कायफी अच्छा लगा है। वहीं राजनैतिक हल्कों में अनूप जलोटा के बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है। जबकि उनके बयान के बाद चारों ओर आरोप और प्रत्यरोप का दौर भी शुरू हो गया है।अनूप जलोटा वीडियो में कह रहे हैं कि हिन्दुस्तान और पाकिस्तान अलग हुए तो पाकिस्तान इस्लामिक देश बन गया क्योंकि वहां मुस्लिम अधिक थे। भारत में हिंदू अधिक हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। पहले नहीं हुआ तो अब हो जाए। विश्व में एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है, नेपाल था लेकिन अब वो भी नहीं रहा। भारत को इसलिए हिंदू राष्ट्र होना चाहिए क्योंकि यहां हिंदुओं की संख्या अधिक है।









