अजय कुमार सिंह होंगे झारखंड के नए डीजीपी:गृह विभाग ने अधिसूचना की जारी, पुलिस हाउसिंग के एमडी और एसीबी डीजी के रूप में थे कार्यरत। झारखंड को नया डीजीपी मिल गया है। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एमडी और एसीबी के डीजी के रूप में कार्यरत अजय कुमार सिंह नए डीजीपी होंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित थे। इसके अलावा इनके पास एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार था।









