धीरेंद्र शास्त्री ने रुबिका लियाक़त से कहा की हम कहेंगे कि आपकी घर वापसी करो

पिछले दिनों एक मीडिया संस्था से जुडी महिला एंकर रुबिका लियाकत ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का इंटरव्यूव लिया और उनसे कई अहम मुद्दों पर सीधी चर्चा की। रुबिका ने उनसे धर्मपरिवर्तन से लेकर हिन्दूराष्ट्र के ऐलान और भारत में सनातन धर्म की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल किये। वही एक सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रुबिका लियाकत को ‘घर वापसी’ यानी धर्म परिवर्तन की सलाह दी।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जवाब देते हुए रुबिका कहती हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है…मेरे जो पूर्वज हैं वो भी सनातनी थे लेकिन मेरा कॉन्सेप्ट इस मामले में बहुत क्लियर है कि मेरी सात पुष्ट सनातनी हैं। मुझे कोई परेशानी नहीं है। ये बात मेरे मां-बाप ने मुझे बताई है…रुबिका ने कहा कि मेरा मजहब इस्लाम हो सकता है लेकिन मेरी परंपरा मुझे पता है। यहीं धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हम कहेंगे कि आपकी घर वापसी करो।घर वापसी के सवाल पर रुबिका तुरंत पलटकर जवाब देती हैं कि नहीं सर, वो नहीं हो सकता है। मेरे पूर्वजों ने जब इस्लाम कबूल कर लिया तो मैं मरते दम तक इस्लाम…आप जैसे कट्टर सनातनी हैं, मैं कट्टर मुसलमान हूं.. इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए… न तो आप मुझे घर वापसी के लिए प्रशराइज कर सकते हैं…इसपर रुबिका को जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है.

Exit mobile version