मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के तापमान में तेजी से बढोतरी हो रही है. हालांकि, रात में चलने वाली हवाओं से लोगों को राहत महसूस हो रही हैं. अगले 72 घंटों में दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश MP) और बिहार (Bihar) में भी दिन में तेज धूप निकलने की वजह से पारा आने वाले दिनों में बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसी तरह कुछ पहाड़ी राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने जा रही है.तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों के बीच दो से चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान के बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. जिससे दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है. वहीं देश के बाकी के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.