महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महादेव के आशीर्वाद की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव सभी के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। नम: शिवाय!
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहने की कामना करते हुए कहा, हर हर महादेव! सभी देशवासियों को महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो। सभी स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहे। देवाधिदेव की कृपा से सबके मनोरथ पूरे हों।