महाआरती की तस्वीरों को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “कभी-कभी एक डायरेक्टर उस ‘एक’ के लिए इंतजार करता है, वह एक अनरियल, मंत्रमुग्ध कर देने वाला फ्रेम… और एक दिन यह बस हो जाता है. उस दिन मैं बनारस में महाआरती का सीन फिल्मा रहा था. मैंने एक जबरदस्त मैजिक महसूस किया जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है और शायद ही कभी जाहिर किया जा सकता है. उस जगह की स्प्रिचुअल एनर्जी और लोगों का इलेक्ट्रिफाइंग ऑरा, सभी एक साथ एक फ्रेम में आ गए! जैसे ही भीड़ ने ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाया, मुझे अपने चारों ओर दिव्य शक्ति की एक अतुलनीय शक्ति महसूस हुई. आज महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर, मैं अपनी फिल्म ‘भोला’ से फ्रेम शेयर कर रहा हूं. मैजिक मांगो और तुम इसे देखोगे… हर हर महादेव!”