एक दुल्हन शादी के चंद घंटों बाद ससुराल जाते समय गाड़ी रुकवाकर प्रेमी के साथ भाग गई.दुल्हन ने सुसराल जाते वक्त तबियत खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई थी. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नगला भाऊ और राजा के ताल के बीच में एक युवक बाइक पर आया और दुल्हन उसकी बाइक पर बैठ भाग गई.
कार सवार दूल्हे ने भी बाइक का पीछा किया, इस बीच खुद को फंसता हुआ देखकर प्रेमी दुल्हन को बीच सड़क पर ही छोड़कर मौके से रफूचक्कर हो गया. फिलहाल नवविवाहिता दुल्हन-दूल्हा और इनके परिजन उत्तर थाना पहुंचे जहां आपसी समझौते का प्रयास किया जा रहा है.