अडानी ने बड़े भाई के शेयर गिरवी रखकर रूसी बैंक से लोन लिया:-कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने अडानी के बड़े भाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने भाई का शेयर गिरवी रखकर रूसी बैंक से लोन लिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बावजूद गौतम अडानी कहते हैं कि भाई से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि बड़ा भाई ही मॉरीशस में शेल कंपनियां चलाता है. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है. उधर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भी अडानी ग्रुप में एलआईसी-एसबीआई के निवेश पर सवाल उठाए हैं.कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विट किया, ‘अब अड़ानी बच नही सकता. बड़ा भाई विनोद प्रोमोटर्स के शेयर गिरवी रख रूसी बैंक से लोन लिया. अब तक झूठ बोला कि भाई से लेना देना नही है. मौरिशस में सेल कंपनियां यही चलाता है.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के तमाम नेता अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार और गौतम अडानी को निशाने पर लिए हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया था कि अडानी ने शेल कंपनियों के जरिए अपने शेयर के दाम बढ़ाकर मार्केट और इन्वेस्टर्स को मैनिपुलेट करने की कोशिश की और मोटा मुनाफा कमाया.

Exit mobile version