पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने करीब 220 लोगों को पीली पट्टिका पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई

ईसाई धर्म अपना चुके लोगों की घर वापसी कराई गई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने करीब 220 लोगों को पीली पट्टिका पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई।धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान ये दावा भी किया कि खुद लोगों ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म में वापसी की है। हिंदू जागरण मंच के लोग इन लोगों को बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे थे। रविवार को बुंदेलखंड इलाके के टपरियन, बनापुर, चितौरा और बम्हौरी समेत दूसरे गांवों से ईसाई धर्म अपना चुके लोगों को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित धाम ले जाया गया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इनमें से कई लोग मिशनरियों के संपर्क में आकर ईसाई बन गए थे और चर्च जाने लगे थे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने घर वापसी करने वाले लोगों को आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाई और उनसे प्रतिदिन मंदिर जाने की अपील की।

Exit mobile version