ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर विरेंद्र राम के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही ईडी छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में ईडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र राम और आलोक रंजन नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।सूत्रों के मुताबिक ईडी ने इंजीनियर वीरेंद्र राम के आठ एसयूवी, नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में चार घरों सहित छह घरों की खोज की है। जो 20 करोड़ रुपये से अधिक की है।
टीम ने कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा की थी ।मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने वीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और आदित्यपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी।