➡️लखनऊ- यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले,2019 बैच के 11 आईपीएस को नई तैनाती,पूनम श्रीवास्तव आईजी पीटीएस मेरठ,बाबू राम डीआईजी पुलिस अकादमी मुरादाबाद,नित्यानंद राय एसपी डीजीपी हेडक्वार्टर,नेजाम हसन एसपी पीटीएस मेरठ बनाए गए,चंद्रकांत मीना डीसीपी वाराणसी बनाए गए,सूरज राय डीसीपी आगरा बनाए गए,अभिषेक भारती डीसीपी प्रयागराज बने,मृगांक शेखर पाठक डीसीपी कानपुर बने,शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी नोएडा बनाए गए,सागर जैन, सत्यनारायण सहारनपुर और मुजफ्फरनगर,विवेक चंद्र यादव डीसीपी गाजियाबाद बनाए गए,शशांक सिंह डीसीपी लखनऊ बनाए गए,प्रीति यादव डीसीपी नोएडा बनाई गई,सरावानन डीसीपी वाराणसी बनाए गए.
➡️लखनऊ- कानून विभाग संबंधी एक शासनादेश हुआ जारी,लखनऊ HC में महाधिवक्ता के उपस्थित न होने पर,अर्जेंट और रूटीन कार्य AAG विनोद शाही देखेंगे,महाधिवक्ता के अनुपस्थिति में AAG कार्य देखेंगे,अर्जेंट और रूटीन कार्य ही देखेंगे AAG विनोद शाही,इसी प्रकार इलाहाबाद HC में AAG मनीष गोयल देखेंगे,अपर महाधिवक्ता का कार्यभार AAG मनीष गोयल देखेंगे,अपर महाधिवक्ता की अनुपस्थिति में AAG मनीष देखेंगे कार्य़.
➡️लखनऊ- यूपी विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन,विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी,नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी आज सदन में बोलेंगे,विधानसभा में आज का दिन हंगामेदार रह सकता है,अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्ष हंगामा कर सकता है.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,विधानसभा के सत्र में मौजूद रहेंगे सीएम योगी,राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा,आज 11 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी,विधानभवन में धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा.
➡️बलिया- विवादित जमीन पर पेड़ काटने को लेकर मारपीट,सूखे पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में चली गोली,घोड़े को लगी गोली,मौके पर घोड़े की हुई मौत,पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया,दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,बैरिया के गंगा पार नौरंगा भुवाल छपरा का मामला.
➡️फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में मासूम बच्चे का मिला शव,मासूम बच्चे का शव तालाब में पड़ा मिला,पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,रंजिशन हत्या करने का लगाया आरोप,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,थाना दक्षिण के सुहाग नगर सेक्टर-3 का मामला.
➡️कासगंज- कासगंज थाने में तैनात दारोगा ने की आत्महत्या,दारोगा ने फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या,पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल,ऑन ड्यूटी दारोगा ने आत्महत्या की,मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली सोरों में तैनात था दारोगा तिरमल सिंह.
➡️अम्बेडकरनगर- पावरलूम में काम करने वाली युवती की मौत,धागा भरने वाली मशीन पर कर रही थी काम,काम के समय मशीन में दुपट्टा फंसने से हादसा,परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार,कोतवाली टांडा के मोहल्ला सकरावल का मामला.
➡️बुलंदशहर- शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में मारपीट,मारपीट में बारात में आये एक व्यक्ति की हुई मौत,सूचना पर एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची,मृतक के बेटे की शिकायत पर 3 लोग हिरासत में,नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मैरिज हॉल की घटना.
➡️उन्नाव- खेत में चारा लेने गई युवती की हत्या,युवती की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,20 साल की युवती चारा लेने खेत गई थी,अस्त-वयस्त कपड़ों में मिला युवती का शव,आरोपी ने गला घोंटकर हाथ-पैर बांध दिए.
➡️लखनऊ- LDA समेत 20 बिल्डरों के बैंक खाते सीज होंगे,एलडीए,आवास विकास के बैंक खाते सीज होंगे,बैंक खाते को सीज करने के आदेश जारी किए,खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने पर आदेश जारी,रेरा की सख्ती के बावजूद पैसा नहीं लौटा रहे हैं.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट,मंत्री जसवंत सिंह सैनी की माताजी का निधन दुःखद-केशव,प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को शांति दें- केशव,परिजनों,समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना- केशव.
➡️ग्रेटर नोएडा- जेवर विधायक ने विधानसभा में बिल्डर बायर्स का मुद्दा उठाया,निवेशकों के हितों को बचाने के लिए सरकार से आग्रह किया,गठित रेरा के अधिकारों को बढ़ाने का आग्रह किया,रेरा जारी करता है RC नहीं हो पाती वसूली – विधायक धीरेन्द्र सिंह,बायर्स रेरा के आदेशों के बाद भी भटकने को मजबूर- विधायक,रेरा को मिला है बहुत ही कम अधिकार – विधायक,रेरा के अधिकार बढ़ने से निवेशकों को जल्द मिलेगा न्याय.
➡️नोएडा- यूफ्लेक्स कम्पनी पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी,IT ने छापेमारी के दायरे को और बढ़ाया,तकरीबन 82 जगहों पर हो रही छापेमारी,नोएडा के 32 ठिकानों पर हो रही रेड,अब तक 177 करोड़ की टेक्स हेरा फेरी पकड़ी गई,तकरीबन 2 करोड़ का कैश भी हुआ बरामद.
➡️नोएडा- OYO में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पुलिस ने 7 लड़कियों का रेस्क्यू किया,पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया,सेक्टर-41 के एक OYO में संचालित हो रही थी गतिविधियां,पुलिस ने होटल को सीज किया ,पुलिस को मौके से अवैध सामान भी बरामद किया,15 मोबाइल, ट्रांजेक्शन सहित अन्य समान बरामद,थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का मामला.
➡️प्रयागराज- हॉस्पिटल संचालक ने युवती से किया रेप,नौकरी देने के बहाने होटल में बुलाकर किया रेप,नकली प्लेटलेट चढ़ाने के मामले में है आरोपी,धूमनगंज पुलिस ने NBW जारी कर रखा है,खुल्दाबाद थाने में दर्ज हुआ दूसरा मामला.
➡️प्रयागराज- इविवि प्रशासन की पहल,इविवि में 3 दिन वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित,पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए लिया गया निर्णय,कुलपति के अध्यक्षता में लिया गया निर्णय,सोमवार,बुधवार,शुक्रवार सभी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित.
➡️झांसी- चमकीले पत्थर को हीरा समझ कर लेकर भागा अधिकारी,पुलिस भागे हुए अधिकारी की तलाश में जुटी,भागे हुए अधिकारी ने एक माह की ली थी छुट्टी,हीरे की सूचना पर पावर प्लांट में पहुंचा था अधिकारी,पारीछा थर्मल पॉवर कोयले रेक मिला चमकीला पत्थर.
➡️बागपत- शराब माफिया की संपत्ति पर कानून का शिकंजा,गैंगस्टर अधिनियम के तहत 22 लाख की संपत्ति कुर्क,प्रवीण उर्फ बब्बू ढिकौली की संपत्ति हुई कुर्क,पुलिस ने ऐलान कर माफ़िया की संपत्ति की कुर्क,सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद,बागपत के ढिकौली में हुई कुर्की की कार्रवाई.
➡️शामली- सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत,शादी समारोह से वापस लौट रहे थे,ऊंचा गांव के पास कार डंपर से टकराई,कार में सवार 5 दोस्त में से 3 की मौत,दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए,कैराना कोतवाली के ऊंचा गांव के पास हादसा.
➡️पीलीभीत- पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर हुई मौत,शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तीनों,भीषण हादसे के बाद बाइक के उड़े परखच्चे,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीसलपुर के पकड़िया मंगली गांव के पास की घटना.
➡️कुशीनगर- तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत,बाइक सवार 4 युवक उछल कर सड़क पर गिरे,बाइक टक्कर की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद,टक्कर लगने से दोनों बाइकों की परखच्चे उड़े,बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए,घायलों को सीएचसी हाटा में भर्ती कराया गया,हाटा कोतवाली के हाटा NH-28 हाइवे की घटना.
➡️सुल्तानपुर- बीएसए ने शिकायतकर्ता पर ही दर्ज करवा दिया केस,सरकारी कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज ,फर्जी प्रधानाध्यपिका के मामले में पहुंचा था शिकायतकर्ता,जानकारी लेने के दौरान शिकायतकर्ता पर भड़की थी बीएसए,नगर कोतवाली के बीएसए ऑफिस में कल हुई नोंकझोंक.
➡️जालौन- प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी को पति ने जिंदा जलाया,चीख पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना,आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस घटना की जांच में जुटी,हालत नाजुक में पीड़िता झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर,पुलिस सुरक्षा में राजकीय मेडिकल कॉलेज चल रहा इलाज,कैलिया थाना के ग्राम ब्यौना राजा गांव की घटना.
➡️बागपत- डीजे बजाने को लेकर हुआ ख़ूनी संघर्ष,दो पक्षों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे,ख़ूनी संघर्ष में 5 लोग हुए गंभीर घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,चौकीदार की तहरीर पर 7 पर हुआ केस दर्ज,छपरौली थाना के ककौरकला गांव का मामला.
➡️हापुड़- बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटे कुंडल,खेत जा रही महिला के साथ लूट की वारदात,तमंचा दिखाकर महिला से सोने के कुंडल लूटे,लूट के दौरान महिला का फटा कान,बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार,सिंभावली के गांव भोवापुर के जंगल की घटना.
➡️मुरादाबाद- स्वास्थ्य विभाग से हैरान करने वाला मामला,कोविड की वैक्सीन लगाने की फर्ज़ी डाटा एंट्री,पोर्टल पर की जा रही है फर्ज़ी डाटा एंट्री,हज पर जाने वाले आज़मीनो को सिर्फ़ रिकार्ड में वैक्सीन,हज जाने वालो के लिए जरुरी है वैक्सीन की 2 डोज़ लगवाना,सरकारी अस्पतालो में खत्म हो चुकी है कोविड की वैक्सीन,मोटा पैसा लेकर वैक्सीन लगाने की फर्ज़ी डाटा एंट्री का खेल,अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा है फ़र्ज़ीवाडे का खेल.
➡️मेरठ- दो दिन से लापता युवक का मिला शव,मध्यप्रदेश के युवक का मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,मृतक के गले मे मिला बंधा तार,पुलिस मान रही आत्महत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परीक्षितगढ़ के गांव सिखेड़ा में मिला शव.
➡️कानपुर देहात- मां-बेटी की आग में जिंदा जलकर मौत का मामला,आज कानपुर देहात आएंगे राकेश टिकैत,मड़ौली गांव पहुंच मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकात,भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे,गांव में भारी पुलिस फोर्स किया गया तैनात.
➡️आगरा- शादी की खुशियां मातम में बदली,बेटी की विदाई से पहले पिता संसार से विदा,बारात आने के बाद हार्टअटैक से पिता की मौत,आनन-फानन में बेटी की विदाई की गई,बाह के कल्याणपुर भरतार गांव का मामला.
➡️हापुड़- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी,रजवाहे में कार गिरने से मचा हड़कंप,कार चालक सहित चार लोग घायल,पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से निकाला बाहर,थाना धौलाना के गुलावठी मसूरी रोड की घटना.
➡️मुरादाबाद- अवैध निर्माणों के खिलाफ फिर चला MDA का बुल्डोज़र,भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ अवैध निर्माणों को गिराया गया,अवैध प्लाटिंग पर भी सख्त कार्रवाई की गई,बड़ी संख्या अवैध निर्माणों को टीम ने सील किया.
➡️बागपत- ATM बदलकर युवक से की ठगी,युवक के ATM से निकाले रुपए,1 लाख 70 हज़ार रुपए निकाले,पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच,बागपत कोतवाली के केनरा बैंक का मामला.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम,10.30 बजे यमुनोत्री रोपवे के सम्बन्ध में बैठक,यमुनोत्री रोपवे के सम्बन्ध में एमओयू होंगे साइन,मुख्यमंत्री आवास पर एमओयू साइन किए जाएंगे,11.50 बजे,भिनन्दन,हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम,नकल विरोधी कानून पारित किये जाने पर कार्यक्रम,राधा स्वामी सत्संग मैदान, किच्छा रोड़, रूद्रपुर में कार्यक्रम,12.30 बजे ‘संत समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग,2.10 बजे विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचेंगे,शुक्ला फार्म रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर पहुंचेंग सीएम धामी.
➡️देहरादून- ‘गौरा शक्ति’ आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,पुलिस लाइन देहरादून में ‘गौरा शक्ति’ के अंतर्गत कार्यक्रम,डीजीपी अशोक कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की,महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स दिए गए,इस तरह के कैंप पुरे प्रदेश में लगाए जाएंगे- डीजीपी,आत्मरक्षा प्रशिक्षण के एडवांस कोर्स भी शुरू किये जाएंगे’.
➡️हरिद्वार- नकल विरोध कानून पर बीजेपी नेता देवेंद्र भसीन का बयान,नकल विरोधी कानून को देश का सबसे मजबूत कानून-भसीन,सीएम धामी ने युवाओं को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया-भसीन,अब इस कानून के बाद भर्ती में गड़बड़ी पर रोक लगेगी-भसीन,’मुद्दाविहीन कांग्रेस नेता अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं’.
➡️हरिद्वार- हरिद्वार में बास्केट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन,3 दिवसीय चैंपियनशिप में देशभर से 9 टीमें शामिल,24 से 26 फरवरी तक प्रेम नगर आश्रम में प्रतियोगिता,समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री धामी,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी साथ मौजूद रहेंगे,जीतने वाली टीमों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.
➡️देहरादून- मसूरी-नैनीताल जैसे टूरिस्ट स्थानों पर रहेगी टूरिस्ट पुलिस,पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस तैनात की जाएगी,पूरे राज्य मे 50 से ज्यादा टूरिस्ट लोकेशन है- डीजीपी,जहां पर टूरिस्ट पुलिस की तैनाती रहेगी – डीजीपी,चार धाम यात्रा से पहले टूरिस्ट पुलिस तैनाती होगी-DGP.
➡️हरिद्वार- पीसीएस की मुख्य परीक्षा आज,प्रदेशभर में बनाए गए 16 सेंटर,परीक्षा में 5,636 अभियार्ती लेंगे प्रतिभाग,सुबह 9 बजे से शुरू हुई पीसीएस परीक्षा,पुलिस की कड़ी निगरानी में कराई जाएगी परीक्षा.
➡️रुद्रपुर- ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर का RTO ने किया निरीक्षण,आरटीओ ने कमियों को दूर करने के दिए निर्देश,औचक निरक्षण से सेंटर में हड़कंप मच गया,कर्मचारियों के ड्रेस कोड ना होने पर फटकार लगाई.
➡️दिल्ली- MCD सदन में भारी बवाल,हाथापाई और हंगामे के चलते सदन फिर स्थगित,MCD में स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हुआ मुश्किल,जिसने तोड़फोड़ की उसी से भरपाई की जाएगी-मेयर,बीजेपी पार्षदों ने सिविक सेंटर के बाहर किया प्रदर्शन,MCD की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर विरोध,चुनाव को लेकर बीजेपी पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन.
➡️दिल्ली- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट,17 साल से भाजपा दिल्लीवालों को लूटती रही-सिसोदिया,MCD में बैठकर दिल्लीवालों को लूटती रही भाजपा-सिसोदिया,’अब जब जनता ने उन्हें हरा दिया तो बैलेट बॉक्स लूट लिया’,स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का बैलेट बॉक्स ही लूट लिया-सिसोदिया,गुंडागर्दी की हद है भाजपा वालों की- मनीष सिसोदिया.
➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का आज प्रदर्शन,AAP कार्यालय के बाहर दिल्ली बीजेपी करेगी विरोध,जासूसी कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी बीजेपी,सुबह 11 बजे से शुरू होगा दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन.