भारतीय वैज्ञानिकों मलेरिया की दवाई की खोज की

मलेरिया, दुनियाभर में बड़ी ही गंभीर बीमारी है. 2022 में दुनिया में 24 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए और 6.27 लाख मलेरिया मरीजों की मौत हो गई.भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी दवाई खोज ली है.मलेरिया की दवाई पर भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने एंटी-फंगल ड्रग का जानवरों पर सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया है, जो मलेरिया से होने वाली मौतों को कम कर सकता है. आईएलएस के डॉक्टर विश्वनाथन अरुण नागराज की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने कहा कि एंटी फंगल ड्रग Griseofulvin अगर आर्टमिसनिन-बेस्ड कॉम्बिनेशन थेरेपी (एसीटी) के जरिए मरीजों को दिया जाता है, तो इससे मलेरिया से होनी वाली मौतें कम हो सकती है.

Exit mobile version