उमेश यादव के पिता का लंबी बिमारी के बाद 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. उमेश यादव के पिता बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनकी हालत में किसी तरह का सुधार देखने को नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें वापस घर ले आया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली.उमेश के पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कई साल पहले नौकरी के कारण वह नागपुर आए थे. उन्हें वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी मिली थी, जिसके चलते वह नागपुर में ही बस गए थे. यहीं उन्होंने उमेश के अलावा अपने दो और बेटों और एक बेटी को पाला.