मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के लिए बड़ा झटका है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद जेल जाने पर अब परिवहन, कानून जैसे कुल 6 विभाग संभालने वाले कैलाश गहलोत को उनके कुछ अहम विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है।
दिल्ली सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया ही वो शख्स थे, जिनकी वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार से अलग देश में पार्टी विस्तार की योजना को आगे बढ़ा पाए। केजरीवाल के पास कभी कोई विभाग नहीं था और वे दलगत राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर पाए तो इसका कारण उनके मनीष सिसोदिया थे, जो कि वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन पहले सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पार्टी व सरकार दोनों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं।