तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा उन्हें दिया जा रहा है. यह तोहफा ना सिर्फ सचिन के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी अनमोल है.दरअसल खबर ये है कि सचिन तेंदुलकर का स्टेच्यू वानखेड़े मैदान में लगाया जा रहा है यह कहां लगेगा इसका चुनाव खुद सचिन ने किया है. गौरतलब है कि सचिन का आने वाला जन्मदिन 50वां है सभी इस को खास बनाना चाहते हैं.