दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। दोपहर 3.50 बजे इस मामले की सुनवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली सरकार को अगले महीने वार्षिक बजट पेश करना है। मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री हैं।