भोपाल : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने सभी 7 दोषियों को फांसी की सजा सुनायी है। सभी दोषियों को आज एनआईए (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद, अजहर, आतिफ मुजफ्फर, दानिश और मीर हुसैन समेत आसिफ इकबाल और आतिफ ईरानी को सजा सुनायी है।
बतादें, 7 मार्च 2017 को यूपी एटीएस (ATS) ने दर्ज किया था मामला। गिरफ्तार आतंकियों से असलहे और बारूद बरामद हुआ था। जांच में सभी आरोपियों के तार ISIS के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आयी है ।