सानिया मिर्ज़ा ने हैदराबाद में अपना आखिरी मैच खेला और अपने करियर को अलविदा भी कह दिया. उन्होंने युवराज, अज़हरुद्दीन समेत सैकड़ों लोगों के सामने अपना विदाई भाषण दिया.सानिया ने तेलंगाना सरकार के इस आयोजन में रोहन बोपन्ना, इवान डोडिग, बेथानी माटेक-सैंड्स, कारा ब्लैक, मैरियन बारटोली जैसे प्रसिद्ध टेनिस सितारों के साथ दोस्ताना मैच खेले। प्रदर्शनी मैचों में सानिया के परिजन, तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव, श्रीनिवास गौड़, युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राज्य सरकार के गणमान्य व्यक्ति और सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी के छात्र उपस्थित रहे।सानिया ने इस भावुक कर देने वाले आयोजन पर कहा, “मैंने अपने करियर में जितना सोचा था उससे कहीं अधिक हासिल किया है, और मैं कोर्ट पर हर पल के लिए आभारी हूं। मैं हमेशा खेलना चाहती हूं और अपना आखिरी मैच हैदराबाद में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर आभार व्यक्त करना चाहती हूं। इस आयोजन के लिये मैं तेलंगाना सरकार की बहुत आभारी हूं।” तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा, “सानिया मिर्जा ने भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में महिलाओं के लिये खेलों में मार्ग प्रशस्त किया है। वह देश की उन सभी युवा लड़कियों के लिये एक अजेय शक्ति और प्रेरणा हैं जो खेल में अपना करियर बनाने और देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखती हैं।”