1 नई दिल्ली pm नरेंद्र मोदी बोले- सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रहेगी।
2 अहमदाबाद में टॉस से कमेंट्री तक में दिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी रहेंगे साथ।
3 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भारत दौरे पर हैं। वो अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत होली के रंगों के साथ हुआ।
4 अनुराग ठाकुर का दावा, बोले-8 साल में खुले 9,177 जन औषधि केंद्र, अब अगले एक साल में 10 हजार का टारगेट।
5 अगर भारत को उकसाया तो खैर नहीं… पीएम मोदी के नेतृत्व में मिलेगा पाकिस्तान को करारा जवाब: अमेरिका खुफिया रिपोर्ट।
6 सीतारमण का मुरीद हुआ श्रीलंका: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बोले- भारत मदद न करता तो हालात बताने लायक भी न होते।
7 विक्रमसिंघे ने एक बयान में कहा, ‘भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ही प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ चर्चा की और अप्रैल में हमें तीन बिलियन डॉलर उधार देने का निर्णय लिया। यह हमारे दिवालिया घोषित करने के बाद की बात हैं।
8 महाराष्ट्र:आज शिंदे सरकार का पहला बजट पेश करेंगे फडणवीस, सीएम ने कहा- सभी वादे पूरे करेंगे।
9 शरद पवार की ncp ने नागालैंड में दिया bjp गठबंधन को समर्थन, महाराष्ट्र तक लगने लगे कयास।
10 आप ने कहा- मनीष सिसोदिया को जेल में अपराधियों के साथ रखा गया, अफसर बोले- आरोप गलत, अलग वार्ड में हैं।
11 अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है’।
12 माउंट आबू बना शिमला, बारिश के साथ ओला गिरने से मौसम हुआ खुशनुमा, हर तरफ दिख रही सफेद चादर।
13 wpl: आरसीबी की लगातार तीसरी हार, गुजरात जाएंट्स का खुला खाता; सोफिया डंकली-हरलीन देओल और गार्डनर चमकीं।
सोना – १५२= ५४,८७०
चांदी – ३१६ = ६१,८९०