सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन बुधवार देर रात नई दिल्ली में हुआ.दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की एक 11 साल की बेटी वंशिका कौशिक बिल्कुल अपने पापा की तरह टैलेंटेड है. छोटी-सी ही उम्र में एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की बेटी सोशल मीडिया स्टार हैं. वह अक्सर ही अपनी एक्टिंग वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती हैं.सतीश कौशिक जब 56 साल के थे, तब वंशिका का जन्म हुआ था. वंशिका के पहले सतीश कौशिक के 2 साल के बेटे शानू का निधन हो गया था. पत्नी की बात करें तो शशि कौशिक एक पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं. शशि ने एक फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ फिल्म प्रोड्यूस की है. इस फिल्म में सतीश कौशिक ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था.